Hindi, asked by nanibarman957, 9 months ago

anuched on gandagi mukt mera desh in hindi.please give me the answer fast because it is urgent.​

Answers

Answered by shristi5688
6

मेरा गांव एक स्वच्छता पर यह गांव है मेरा गांव बहुत ही स्वच्छ है हालांकि मेरे गांव के लोग पहले सफाई नहीं रखते थे फिर कुछ समय बाद जो हमारे नेता हैं उन्होंने अपने देश शहर गांव इन सब को बहुत गंदा पाया यह देख कर उन्हें बहुत बुरा लगा फिर उन्होंने गांधीजी का स्वच्छ भारत अभियान दोबारा से चलाया और फिर कहीं कहीं हमारे नेता जी खुद भी सफाई करने पहुंचते जब मेरे गांव वाले न्यूज़ में नेताजी को सफाई करते देखते तो बहुत शर्म महसूस करते तब उन्होंने सोचा कि अब हम भी अपने गांव को साफ और सुंदर बनाएंगे पेड़ पौधे लगाएंगे सफाई रखेंगे फिर उन्होंने अपने गांव मैं और ज्यादा पेड़ पौधे लगाए और सफाई रखने लगे और जब मेरा गांव बहुत ही साफ सुथरा और सुंदर हो गया है और मेरा गांव सफाई और हरियाली की सुंदरता की वजह से दूर दूर तक जाना जाने लगा कभी-कभी नेताजी भी हमारे गांव आते हैं और गांव की सफाई पेड़ों की हरियाली ताजी हवा इन सब से उन्हें बहुत खुशी होती है क्योंकि मेरे गांव वालों ने नेताजी के अभियान पर अमल करके गांव को गंदगी मुक्त गांव बनाया।

Similar questions