Hindi, asked by rafapatni11, 7 months ago

anuched on Himalaya in hindi

Answers

Answered by premkachhawa87
3

दुनिया में बहुत से बड़े पर्वत हैं । हिमालय संसार के सब पर्वतों का राजा है । इसलिए इसे ‘गिरिराज’ भी कहा जाता है । यह सबसे लंबा, सबसे चौड़ा और सबसे ऊँचा पर्वत है । अफगानिस्तान की सीमा से लेकर म्याँमार तक इसका विस्तार है ।

इसकी शाखाएँ रूस और चीन तक जा पहुँची हैं । जिस प्रकार समुद्र अनंत और अथाह है, वैसे ही हिमालय भी विराट् है । हिमालय दो शब्दों से बना है: हिम+ आलय । ‘हिम’ का अर्थ है: बर्फ और ‘आलय’ का अर्थ है: घर; अर्थात् बर्फ का घर । तात्पर्य यह कि हिमालय के ऊपर बारह महीने बर्फ जमी रहती है ।

इसी पर्वत के ऊपर मानसरोवर झील है । उसी के समीप कैलास पर्वत है, जो शिवजी का निवास-स्थान है । हिमालय की ही गोद में देवी पार्वती का जन्म हुआ । हमारे देश के कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम राज्य हिमालय के चरणों में बसे हुए हैं ।

देश की सभी बड़ी नदियाँ जैसे: सिंधु, गंगा, यमुना, कोसी और ब्रह्मपुत्र हिमालय से ही निकली हैं । इसकी सबसे ऊँची चोटी का नाम एवरेस्ट है, जो २९,००० फीट ऊँची है । इस चोटी पर सबसे पहले सन् १९५३ में शेरपा तेनसिंह ने चढ़ने में सफलता प्राप्त की । हिमालय का मनोहारी दृश्य संसार में बेजोड़ माना जाता है ।

Mark as brainliest

Similar questions