Hindi, asked by Shwetaverma6861, 2 months ago

anuched on jeevan ke liye khatra banta pradushan small
in hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
2

अनुछेद जीवन के लिए खतरा बनता प्रदूषण :

आज के समय में हमारी पृथ्वी इस प्रदूषण की वजह से खतरे में है | आज मनुष्य ने अपने लाभ के लिए सारी जगह प्रदूषण फैला दिया है | प्रदूषण के कारण आज हमारा संतुलन बिगड़ गया है | मनुष्य अपने लाभ के लिए पर्यावरण के संतुलन की बिगाड़ रहा है| बढ़ते प्रदूषण के कारण यह पक्षी साँस नहीं ले पाते जिसके कारण इनकी जाती विलुप्त होती जा रही है | मनुष्य द्वारा लंबे-लंबे मोबाइल टावर खड़े किए, जिनमें से निकलने वाली रेडियोएक्टिव इनके लिए हानिकारक है | मनुष्य द्वारा जंगल कटे जा रहे है , उन्हें रहने के लिए पेड़ भी काटे जा रहे है |

प्रदूषण के कारण बहुत सारी बीमारियों का खतरा रहता है | | हमें प्रदूषण को रोकना होगा , जितना कम  प्रदूषण होगा उतना ही पशु पक्षी अच्छी साँस ले सकेंगे |

Similar questions