Hindi, asked by kamilmalik4060, 10 months ago

Anuched on mall ka drishya

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

शॉपिंग मॉल का दृश्य

शॉपिंग मॉल के बारे में मैंने सब से सुना था कि वहां पर सुई से लेकर तलवार तक मिलती है। यानी छोटी सी वस्तु से लेकर बड़ी वस्तु एक जगह ही मिल जाती है। तो मैंने भी एक बड़े से शॉपिंग मॉल का दौरा करने का सोचा। मैं अपने शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल पहुंच गया। शॉपिंग मॉल की इमारत बेहद आलीशान और विशाल थी। वो पूरी तरह कांच की बनी थी। मेरे गेट पर पहुंचते ही वॉचमैन ने मुझे सल्यूट मारा और तुरंत दरवाजा खोल दिया। मैं अंदर घुस गया तो अंदर घुसते ही ए.सी. की ठंडी ठंडी हवा का एहसास हुआ।  मुझे चारों तरफ दुकान ही दुकानें नजर आ रही थीं। पहली मंजिल, दूसरी मंजिल, तीसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर तथा बेसमेंट सब जगह दुकानें की दुकानें थी। सामने एस्केलेटर थे जिन पर ग्राहक लोग मंजिलों दर मंजिल जा रहे थे। लिफ्ट की व्यवस्था भी थी जो विकलांगों बुजुर्गों के लिए थी।

मैं एस्केलेटर पर चढ़ गया और पहली मंजिल पर पहुंच गया मैंने सोचा क्यों ना कुछ कपड़े ले लिए जाएं। तो मैं एक कपड़े की दुकान में घुस गया मैंने लिए अपने लिए कुछ अच्छे ब्रांडेड कपड़े खरीदें। अब मैं वहां पर मोल-भाव नहीं कर सकता था। यह शॉपिंग मॉल कल्चर की भावना के विरुद्ध था। इसलिए जो रेट लिखे थे उसी के अनुसार मैंने भुगतान कर दिया। कपड़े काफी महंगे थे इसी क्वालिटी के कपड़े मैंने इससे पहले बहुत कम दाम में खरीदे थे। मैंने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से अपने लिए हेडफोन लिया। एक दुकान से एक जोड़ी जूते भी लिये।

अब मैं मॉल में घूमने लगा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। मॉल में हर मंजिल पर एक तरफ बच्चों के खेलने के लिए छोटे-मोटे खिलौने लगे थे। ताकि परिवार के लोग अपने बच्चों को लेकर आए तो बच्चे खेल में बिजी हो जाएं और बड़े लोग बेफिक्र होकर शॉपिंग कर सके। मॉल के तीसरी मंजिल पर एक मल्टीप्लेक्स थिएटर भी था जिसमें तीन अलग-अलग मूवी चल रही थी। मॉल की दूसरी मंजिल पर कुछ रेस्तरां थे

मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त था यानी खरीदारी की खरीदारी और मनोरंजन का मनोरंजन यही खासियत होती है शापिंग मॉल की। मैंने अपनी खरीदारी पूरी की और फिर मैंने एक रेस्तरां में कॉफी पी। मेरा मन मूवी देखने का भी कर रहा था लेकिन मैंने वह इरादा कैंसिल कर दिया क्योंकि फिर अधिक समय नही था।

फिर मैंने मॉल की सारे दुकानों कुछ अच्छी तरीके से देखा ताकि मैं दोबारा आऊं तो कहां पर क्या मिलता है, तो मुझे आसानी हो फिर मैं मॉल से बाहर निकल आया।

Similar questions