Anuched on mera priye samaroh in hindi
Answers
Answer:
सामाजिक प्राणी होने के कारण प्रत्येक मनुष्य को अपने संगी-साथियों से मिलना -जुलना और परस्पर संपर्क स्थापित करना पसंद होता है | चाहे वे छोटे उम्र के बच्चे हो ,युवक हो या फिर बुजुर्ग समुदाय ही क्यों न हो | हम सभी अपने -अपने हमउम्र संगी साथियों की मुलाक़ात से खुश या प्रसन्न होते है | मुझे भी समारोह आकर्षित करते है क्योंकि यहाँ की भीड़ और चहल -पहल मे एक रौनक होती है जो मुझे अपनी ओर खींचती है |
मेरा सबसे पसंदीदा समारोह, होली मिलन समारोह है | इसमें हमारे मोहल्ले के सभी लोग परस्पर बहुत प्रेम से मिलते है और अबीर गुलाल का छिड़काव करके होली की शुभकामनाएँ देते है | हमउम्र बुजुर्ग स्त्रियाँ अपनी सहेलियों तथा पुरुष अपने मित्रों से गले मिलते है | इसमे विशेषकर गीत संगीत का कार्यक्रम होता है जिसमे "फागुन के रसिया "(होली के गीत) गाये जाते है |ढोलक की थाप ,झाँझ, डफ तथा मंजीरों की आवाज़ में होरी के हुरियारो की सुरीली तान सुनकर मुझे अद्वितीय आनंद की अनुभूति होती है जिसे शब्दो वर्णन करना संभव नहीं |
समारोह के मध्य में स्वल्पाहार के साथ -साथ ठंडाई (पेय पदार्थ) का स्वाद समारोह को और खुशगंवार बना देता है | हंसी -ठिठोली , विनोद और उलाहने के प्यार भरे आग्रह से लबरेज़ ,शालीनता के साथ मनाया जानेवाला यह समारोह मेरा प्रिय समारोह है |मेरे अतिरिक्त हमारे मोहल्ले के स्त्री -पुरुष , बाल-बच्चे , बुजुर्ग-युवा सभी के मन को यह समारोह बहुत भाता है |