anuched on meri yadgar gaav ki yatra class 8th in hindi
Answers
मेरी यादगार गॉंव की यात्रा।
Explanation:
मैं पिछले वर्ष घूमने के लिए अपने मामा जी के घर गया l उनका घर हरियाणा के एक गॉंव में है मैंने वहां जाकर बहुत अच्छी-अच्छी चीजें देखीl गॉंव में औरतें सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले कुएं पर पानी भरने जाती थीl उनका अपना एक अलग पहनावा होता हैl जिस को पहनने के बाद महिलाएं बहुत सुंदर नजर आती हैंl
गॉंव में बहुत से खेत भी होते हैंl खेत में कृषि लोग अनाज सब्जियां आदि बोते हैंl जहां से लोगों को अनाज और सब्जियां प्राप्त होती हैl मैं भी खेत में घूमने के लिए गया खेत में जाकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ | गॉंव की हरियाली देख कर मेरे मन को बहुत संतुष्टि मिली | गांव में बहुत छोटे-छोटे कच्चे मकान होते हैं जिसे लोग मिट्टी से पुताई करके रखते हैंl
वहां पर लोग गैस का उपयोग कम कर के चूल्हे पर खाना बनाते हैंl चूल्हे का खाना खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैl गॉंव के लोगों ज्यादातर साइकिल और बागियों का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि गॉंव में प्रदूषण कम होता है और यह सब चीजें देखकर मुझे बहुत आनंद मिला और यह मेरी जिंदगी के यादगार यात्रा रही l
और अधिक जानें:
अगर समय चक्र रुक जाये तो
https://brainly.in/question/907987