Hindi, asked by singhanika2008, 11 months ago

Anuched on mobile phone

Answers

Answered by anonymous736
8

Essay on Mobile Phone in Hindi : आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जिसके बिना कोई भी अपना जीवन यापन करने की नहीं सोच सकता. मोबाइल फोन में मनुष्य जीवन को बहुत ही सुगम और सरल बना दिया है. जब दुनिया में मोबाइल फोन नहीं थे तब एक दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए लोगों को कई कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब कुछ पलों में ही हम अपनी बात दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा सकते हैं. मनुष्य जीवन को एक नया आयाम देने में मोबाइल फोन का बहुत बड़ा हाथ है.

मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल बच्चों के लिए भी बहुत हानिकारक सिद्ध हो रहा है. आजकल बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई से ज्यादा मोबाइल फोन में गेम खेलने और दूसरी चीजों में व्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से मैं उनकी पढ़ाई पर ही गलत प्रभाव पड़ता है बल्कि उनके जिंदगी पर भी एक गलत प्रभाव पड़ रहा है. वर्तमान में 78% से ज्यादा बच्चे 4 घंटे से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से उन्हें सिर दर्द होना, चक्कर आना और अनिद्रा जैसी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

मोबाइल फोन के दुष्परिणाम से बचने के उपाय –

अपने दिनभर के कार्यों की एक सूची बनाएं

मोबाइल फोन की घड़ी को छोड़कर घर में लगी हुई घड़ी और हाथ पर बांधनी घड़ी का इस्तेमाल करें

जितने भी आपने अपने फोन में फालतू के एप्लीकेशन डाउनलोड कर रखी है उन सब को डिलीट करें

सोशल मीडिया पर जितना कम हो सके उतना कविताएं

अगर आप कुछ काम कर रहे हैं तो अपने पुश नोटिफिकेशन बंद रखें

अपने परिवार को मोबाइल फोन से ज्यादा समय दें और उनके साथ बातचीत करें

अगर आप अपने घर पर हैं तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें

अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें

सुबह और शाम को घूमने जाएं

अपने बच्चों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का जो समय है उसे सुनिश्चित करें

आख़िर में हम यही कहना चाहेंगे कि मोबाइल फोन एक ऐसा आविष्कार है जिसका अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो वह वरदान के रुप में साबित होगा लेकिन अगर इसका इस्तेमाल गलत तरह से किया जाए तो यह एक ऐसा अभिशाप है जो हमारे आने वाले भविष्य को तबाह करके रख देगा. इसलिए जरूरी है कि हम इस उपकरण का उतना ही इस्तेमाल करें जितना जरूरी है. जितना हम मोबाइल फोन के लाभ की तरफ ध्यान देते हैं उतना ही उसकी हानि की तरफ भी ध्यान दें. और यह समझने की कोशिश करें कि अगर हम अपनी जिंदगी से ज्यादा महत्व एक आविष्कारक उपकरण को देंगे तो उससे हमारे भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

Answered by aaryanbrahmankar
7

Answer:

मोबाइल फोन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में रहना और व्यवसाय का संचालन करना। मोबाइल फोन कई सुविधाएं प्रदान करते हैं जैसे कि ऑनलाइन चैटिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग लोगों को पैसे ट्रांसफर करना। आजकल लोग मोबाइल फोन का कई तरह से दुरुपयोग करते हैं जैसे कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, परीक्षा में गलत इस्तेमाल, डाटा हैकिंग, चैटिंग और समय की बर्बादी। मोबाइल फोन दुनिया भर में कई लोगों के लिए एक आवश्यकता बन गए हैं। आपातकाल के दौरान, मोबाइल फोन रखने से आपको जल्दी पहुंचने में मदद मिल सकती है और संभवतः लोगों की जान बच सकती है।

Hope it helps!!!

Please mark brainliest...

Similar questions