Hindi, asked by singharnavparihar, 10 months ago

Anuched on mobile phone

Answers

Answered by sujalarora19
3

Anuched on mobile phone

मोबाईल फ़ोन पर अनुच्छेद

मोबाइल फोन विज्ञान का एक अद्भुत आविष्कार है जिसने पूरी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया है इसके कारण लोगों की सोचने समझने का तरीका ही बदल गया है. दुनिया में सभी के पास आजकल मोबाइल है और वर्तमान में तो मोबाइल फोन को स्मार्टफोन का रूप दे दिया गया है जिससे इसको मिनी कंप्यूटर भी कहा जाने लगा है.

क्योंकि जो कार्य एक कंप्यूटर करता है वह सभी कार्य अब Smartphone में भी हो सकते है. मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में बदलाव आया है चाहे वह व्यापार का क्षेत्र, विज्ञानं हो या फिर कृषि क्षेत्र, मोबाइल के आविष्कार के कारण लोग चलते फिरते दुनिया के किसी भी क्षेत्र में बातचीत कर सकते हैं या फिर वीडियो कॉल करके एक-दूसरे को देख भी सकते है.

पुराने जमाने में जो संदेश पहुंचाने ने सप्ताह भर से ज्यादा का समय लग जाता था आजकल वह संदेश चंद मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाता है यह सब कुछ सिर्फ मोबाइल फोन के कारण ही संभव हो पाया है. मोबाइल फोन के कारण दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव तो आए है लेकिन साथ ही यह अपने साथ कई दुष्परिणाम भी लेकर आया है.

जिसके कारण वर्तमान में सभी लोग इसके नुकसान से ग्रसित है अब हम मोबाइल फोन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में चर्चा करेंगे.

मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh

(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है.

(2) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है.

(3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है.

(4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है.

(5) इसे हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जिसे हम इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को देख और पढ़ सकते है.

(6) Mobile Phone कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य कर देता है.

मोबाइल फोन से हानि – Mobile Phone se Hani

(1) मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से आंखे कमजोर होने लगती है जिससे भविष्य में कम दिखाई देने की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

(2) Mobile Phone के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण काम में मन नहीं लगता और बार-बार ध्यान भटकता है.

(3) स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से विद्यार्थियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि विद्यार्थी पूरे दिन इसी में मनोरंजन के लिए संगीत और गेम खेलता रहता है जिससे बार बार उसका ध्यान स्मार्ट फोन की तरफ ही जाता है.

(4) इसके ज्यादा इस्तेमाल से यादाश्त भी कमजोर होती है क्योंकि हम सब कुछ मोबाइल में ही सेव कर लेते हैं और याद रखने की कोशिश नहीं करते है इससे हमारी यादाश्त कमजोर होने लग जाती है.

(5) आजकल ज्यादातर लोग Smartphone की लत लगने के कारण बार-बार अपना मोबाइल चेक करते रहते है यह एक तरह की बीमारी है जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

(6) मोबाइल फोन के कारण दुर्घटनाएं भी अधिक घटित होने लगी है क्योंकि लोग वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करते रहते है जिससे उनका ध्यान सड़क से हट जाता है और दुर्घटना घट जाती है.

Answered by aaryanbrahmankar
1

Answer:

मोबाइल फोन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में रहना और व्यवसाय का संचालन करना। मोबाइल फोन कई सुविधाएं प्रदान करते हैं जैसे कि ऑनलाइन चैटिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग लोगों को पैसे ट्रांसफर करना। आजकल लोग मोबाइल फोन का कई तरह से दुरुपयोग करते हैं जैसे कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, परीक्षा में गलत इस्तेमाल, डाटा हैकिंग, चैटिंग और समय की बर्बादी। मोबाइल फोन दुनिया भर में कई लोगों के लिए एक आवश्यकता बन गए हैं। आपातकाल के दौरान, मोबाइल फोन रखने से आपको जल्दी पहुंचने में मदद मिल सकती है और संभवतः लोगों की जान बच सकती है।

Hope it helps!!!

Please mark brainliest...

Similar questions