Hindi, asked by tasneemmandliwala, 10 months ago

Anuched on pariksha se nahi hai dar mujko in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
6

परीक्षा से नहीं है, डर मुझको पर अनुच्छेद

मुझको नहीं लगता परीक्षा से डर, क्योंकि मैंने की है पढ़ाई पूरे वर्ष भर।

मैं करती हूं रोज पढ़ाई और मैंने अपनी पढ़ाई का एक निश्चित टाइम टेबल बना कर रखा है। मैं खेल के समय के खेलती हूँ और पढ़ने के समय पढ़ती हूँ। मैं कोई भी काम कल पर नहीं टालती। मैं नहीं सोचती, अरे कल पढ़ लेंगे, अभी तो बहुत समय है, पढ़ाई के लिए, अभी तो परीक्षा बहुत दूर है।

मैं मन में ऐसा सोच कर चलती हूँ कि कल ही मेरी परीक्षा है। इसलिए मैं रोज पढ़ाई करती हूँ। नियमित रूप से रोज पढ़ाई करने से परीक्षा के दिनों में दिमाग पर ज्यादा बोझ नहीं रहता और हम सरल और सहज रूप से अपनी परीक्षा की तैयारी कर लेते हैं। अगर हम साल भर लापरवाही से पढ़ाई करेंगे और परीक्षा के दिनों में ज्यादा पढ़ाई करने की कोशिश करेंगे तो हमारे दिमाग पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इससे हम जो याद करना चाहते हैं, वह हमें अच्छे से याद नहीं हो पाता। इसलिए पूरे साल नियमित रूप से पढ़ाई करने से परीक्षा का डर नहीं रहता और परीक्षा देना बेहद आसान लगता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5948968

निबंध मेरा पहला दिन कक्षा 6ण मे

Similar questions