Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

anuched on rajasthan kota in hindi​

Answers

Answered by cutty30
5

Kota is famous for IIT education . In kota 1movie of Varun and Alia is shooted . Now present 1more more movie is shooted here of Rani mukar


jashanRomana: hlw
cutty30: Hii
jashanRomana: how are you
cutty30: Fine
jashanRomana: ur intro
cutty30: No
Answered by khushisiwach
2

कोटा राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर है। यह चम्बल नदी के तट पर बसा हुआ है। कोटा राजधानी जयपुर से सडक एवं रेलमार्ग से लगभग २४० किलोमीटर की दूरी पर है। यह नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित है। दक्षिण राजस्थान में चंबल नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित कोटा उन शहरों में है जहां औद्योगीकरण बड़े पैमाने पर हुआ है।

कोटा अनेक किलों, महलों, संग्रहालयों, मंदिरों और बगीचों के लिए लोकप्रिय है। यह शहर नवीनता और प्राचीनता का अनूठा मिश्रण है। जहां एक तरफ शहर के स्मारक प्राचीनता का बोध कराते हैं वहीं चंबल नदी पर बना हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लान्ट, न्यूक्लियर पावर प्लान्ट, डी सीएम और मल्टी मेटल आधुनिकता का एहसास कराता है। कोटा भारत का एक मात्र ऐसा शहर है जहां पर देश के हर कोने के लोग रह्ते हैं। ये शहर हाल ही मे वर्ल्ड ट्रेड फोरम की सूची में दुनिया का सातवा सबसे ज्यादा भीड भाड़ वाला शहर बना है।

कोटा अपने बागों के लिये भी प्रसिद्ध है। यहाँ के मॉल पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। कोटा राजस्थान का बहुत ही सुंदर शहर है कोटा को राजस्थान में शिक्षा नगरी के रूप में याद किया जाता है इसको राजस्थान का कानपुर कहते हैं कोटा शहर की जनसंख्या जयपुर के बाद में सबसे ज्यादा है।

KhushI

Similar questions