Hindi, asked by Mehakpardhan, 1 year ago

Anuched on Sadko par yatayat ki Dasha in Hindi

Answers

Answered by dcharan1150
30

सड़कों पर यातायात के दशा को  लेकर एक टिप्पणी |

Explanation:

जब से सड़कों पर वाहनों का आवाजाही बढ़ी हैं, तभी से सड़कों की यातायात प्रणाली पर कई सवाल खड़े हुए हैं | आज कल भले ही सरकार ने ट्रेफिक नियमों को बहुत ही शख्त कर दिया हैं, परंतु विडंबना की बात यह हैं की इसे आखिर कितने लोग पालन कर रहें हैं |

सड़क के ऊपर बिना हेलेमेट के गाड़ी चलाना, बिना सीट-बेल्ट के और बैठने की क्षमता से अधिक लोगों को बैठा कर कार चलाना, ट्रकों में जरूरत से ज्यादा माल का परिवहन होना, पार्किंग न करने के स्थान पर पार्किंग करना, नशीली पदार्थों का सेवन कर के गाड़ी चलाने जैसे आपको अनगिनत घटना सड़कों पर आपको मिल जाएंगे जो की धन-जीवन के हानी का मूल कारण बन रही हैं |

यूं कहें तो सरकार अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए काफी ज्यादा कोशिश कर रहीं हैं, परंतु अगर खुद जनता ही इन बातों को गंभीरता के साथ न लेकर इसका विरोध करेगी तो इसमें हमारा हानी हैं |

सरल और सटीक शब्दों में कहूँ तो, हमारे सड़कों की यातायात की दशा बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी हैं | इसके अलावा सड़कों की सही तरीके से रखरखाव में भी लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण हैं |

Similar questions