Hindi, asked by sunitajaiswal53, 1 year ago

anuched on satsangati​

Answers

Answered by saniya9343
9

सत् अर्थात अच्छा... संगति माने साथ रहना...अच्छे लोगों का संपर्क वरदान समान है। मानव सामाजिक प्राणी है अतः संबंधों का प्यासा है। और यही आपसी संबंध उसके व्यक्तित्व को निखारता या बिगाड़ता है। हमें अपनी संगति का चुनाव समझदारी से करना चाहिए। सत्संगति मनुष्य को हर स्थर में उन्नति दिखाती है।अच्छे लोगों का सहवास अच्छे विचारों को पनपता हैं। समाज में आदर सम्मान का पात्र बनाता है। कुसंगति हमें पतन की ओर खींच ले जाती है। जैसी संगति वैसा परिणाम। दूषित पानी भी गंगा से मिलकर पेय बन जाता है और नदी का निर्मल जल सागर में गिरकर खारा बन जात है।सत्संगति से आत्मा की शुद्धि होती है। मन शान्त व तन मल रहित बन जाता है।

सत्संगति से अपना व समाज का उद्धार करें ।

I HOPE IT WILL HELP YOU DEAR

THANKU

Similar questions