Anuched vigyaan se badla maanviya jeevan
Answers
Explanation:
आज आज के युग में विज्ञान बहुत ही तरक्की कर चुका है विज्ञान ने मानवीय जीवन में बहुत से बदलाव ला दिए हैं विज्ञान नहीं बहुत आज के जमाने में तरक्की की है विज्ञान से ही आजकल की साड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीजें बनी हुई है और और इससे मानवी जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है पहले के जमाने में विज्ञान की तरक्की नहीं थी और आज के जमाने में देखा जाए तो विज्ञान में बहुत तरक्की कर ली है और इससे मानवीय जीवन में बहुत सारे बदलाव आए हैं पहले लोग चिट्ठियों के द्वारा बातें किया करते थे कबूतरों को चिट्ठी भेज दिया करते थे और वह चीटियां के पंचायत पहुंचाई जाती थी लेकिन इस जमाने में मोबाइल फोन जैसी तकनीक आ गई है जिसके द्वारा लोग एक दूसरे से फोन पर ही बात कर सकते हैं और बिल्कुल भी समय नहीं लगता जिस और कबूतरों से चिट्ठी भेजने में 1 घंटा या 1 दिन और कहीं कई बार तो हफ्तों भी लग जाते थे और विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हमें बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना पड़ता बिना किसी इंतजार के हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं चाहे वह कितना भी दूर क्यों ना हो और आज के जमाने में हम वीडियो कॉल भी कर सकते हैं जो कि पहले के जमाने में बिल्कुल नहीं थी यह कुछ उदाहरण थे जिससे कि पता चलता है कि विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है और विज्ञान से जो मांगी जीवन है वह उस में बहुत बदलाव आए हैं धन्यवाद।