Hindi, asked by marha, 1 year ago

anuman Kijiye yadi aap ka koi Mitra aap se bahut Varsha baad Milne Aaye Toh aapko Kaisa Anubhav hoga

Answers

Answered by Geekydude121
148
मित्र मतलब मस्ती, मित्र मतलब खुशी। मित्र मतलब प्यार , मित्र मतलब जीवन भर का पक्का साथ।

मित्र मतलब जीवन का एक अंश जिसके बिना हम कुछ नहीं। अगर ऐसा मित्र किसी कारण वश दूर जाकर वापस अा जाएं तो मानो जीवन में दूसरा जन्म।

मित्र से सालों बाद जिस तरह कृष्ण सुदामा से मिले थे और अपने आसूं से ही सुदामा के चरण धो डालें थे ठीक वैसा ही होगा मेरा अनुभव।

मित्र मतलब बिना स्वार्थ के एक दूसरे के लिए मर जाना।दुनिया से लड़ जाना और उसके वापस आ जाने की खुशी से बढ़कर और कोई खुशी नहीं होता।
Answered by shailakadam719
9

यदि हमारा कोई अभिनय मित्र बहुत वर्षों के बाद मिलने आए तो हमें उसका खुशी होगी। उससे मिलते ही हमें अपने पुराने समय की एक-एक बात, उसके साथ बिताया एक-एक पल याद आने लगेगा। उसके प्रति हमारा यह कर्तव्य है कि हमें उसका आधा - सत्कार करना चाहिए तथा उसका कुशल - मंगल पूछना चाहिए ।

Similar questions