Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

Anuman klpana class 8 chapter 1 answer chapter 1

Answers

Answered by Anonymous
0

Home

Class 8

Hindi

Chapter 1 – ध्वनि

Page No 2:

Question 1:

कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा?

Answer:

उसकोविश्वासहैकिअभीवोकमज़ोरनहींहै।अपितुउसकेअंदरजीवनकोजीनेकेलिएउत्साह, प्रेरणावऊर्जाकूट-कूटकरभरीहै।एकमनुष्यतभीस्वयंकाअंतमानलेताहैजबवहअपनेअंदरकीऊर्जाकोक्षीणवउत्साहकोकमकरदेताहै।प्रेरणाजीवनकोईंधनदेनेकाकार्यकरतीहै, जबयेहीनरहेतोमनुष्यकाजीवनकैसा? परन्तुयेतीनोंप्रचुरमात्रामेंउसकेपासहैं।तोकैसेवहस्वयंकाअंतमानले।इसलिएउसकाविश्वासहैकिवोअभीअंतकीओरजानेवालानहींहै।

Question 2:

फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन-सा प्रयास करता है?

Answer:

फूलों को विकसित करने के लिए कवि उन कोमल कलियों को जो इस संसार से अनभिज्ञ हैं और सुप्त अवस्था में पड़ी हुई हैं, अपने कोमल स्पर्श से जागृत करने का प्रयास करता है ताकि वो निंद्रावस्था से जागकर एक मनोहारी सुबह के दर्शन कर सके। अर्थात्‌ उस युवा-पीढ़ी को निंद्रा से जगाने का प्रयास करता है जो अपने जीवन के प्रति सचेत न रहकर अपना मूल्यवान समय व्यर्थ कर रही है और वो ये सब अपनी कविता के माध्यम से करना चाहता है।

Question 3:

कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए क्या करना चाहता है?

Answer:

पुष्पों की तंद्रा व आलस को हटाने के लिए कवि अपने स्पर्श से उन्हें जगाने का प्रयास करता है। जिस तरह वसंत आने पर उसके मधुर स्पर्श से फूल और कलियाँ खिल जाती हैं उसी तरह कवि भी प्रयत्नशील है।

Similar questions