anuman lagaiye ki gopiyon kke man me kaun si bat adhuri rah gayi. sur das ke pad path ke aadhar par bataiye.
question is from 10 class
Answers
अनुमान लगाईए की गोपियों के मन में कौन-सी बात अधूरी रह गई | सुरदस के पाठ पथ के आधार पर बताइए:
गोपियों के मन में कृष्ण के प्रति अपने प्रेम भावना को प्रकट करने की बात अधूरी रह गई थी| क्योंकि श्रीकृष्ण जब ब्रज छोड़कर मथुरा आ गए तो वहाँ गोपियाँ उनके वियोग में बहुत व्याकुल हो गई थी | गोपियों के मन में बहुत सी बाते रह गई जो वह कृष्ण से करना चाहती थी| कृष्ण गोपियों को वचन दे कर आए थे कि वह उन से मिलने वापिस आएंगे लेकिन वह वापिस नहीं आए और उद्धव के पस योग संदेश भेज दिया| गोपियों को उद्धव का संदेश इसलिए पसंद नहीं आया। क्योंकि वह कृष्ण के वापस लौटने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन कृष्ण ने उद्धव को अपनी जगह भेज दिया और उद्धव गोपियों को निर्गुण ब्रह्म एवं योग का उपदेश देने लगे।
गोपियां यह शिकायत भी करती हैं कि श्रीकृष्ण के प्रति उनका अनन्य प्रेम था और उन्होंने अपने इस प्रेम को पूर्ण रूप से निभाया। उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण भी उनके प्रेम की मर्यादा का निर्वहन करेंगे, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा नहीं किया उन्होंने प्रेम की मर्यादा नहीं रखी और प्रेम का पूर्ण निर्वहन नहीं किया। यह सब बाते गोपियों के मन में अधूरी रह गई |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/19532891
निम्नलिखित अंगों को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूरे गए प्रजनी
के उत्तर लिखिए-
अनुमान लगाए कि गोपियों की कौन-सी बात उनके मन में रह गई। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ आप को बात अपुरी रहगी होकिसी ऐसी घटना के बारे में शब्दों में लिखिए। 80-100