anunasik ke 15 shabd
Answers
Answered by
4
Here's your answer! ❤
अनुनासिक:
अनुनासिक स्वरों के उच्चारण में मुँह से अधिक तथा नाक से बहुत कम साँस निकलती है। इन स्वरों पर चन्द्रबिन्दु (ँ) का प्रयोग होता है जो की शिरोरेखा के ऊपर लगता है।
जैसे - आँख, माँ, गाँव आदि।
अनुनासिक के स्थान पर बिंदु का प्रयोग
जब शिरोरेखा के ऊपर स्वर की मात्रा लगी हो तब सुविधा के लिए चन्द्रबिन्दु (ँ) के स्थान पर बिंदु (ं) का प्रयोग करते हैं। जैसे - मैं, बिंदु, गोंद आदि।
१५ उदाहरण--
• धूल- गाँव, मुँह, धुँधले, कुआँ, चाँद, भाँति, काँच।
• दुःख का अधिकार- बाँट, अँधेर, माँ, फूँकना, आँखें।
• एवरेस्ट: मेरी शिखर यात्रा- बाँधकर, पहुँच, ऊँचाई, टाँग, पाँच, दाँते, साँस।
• तुम कब जाओगे, अतिथि- धुआँ, चाँद, काँप, मँहगाई, जाऊँगा।
• वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामन्- ढूँढने, ऊँचे, भाँति।
• कीचड़ का काव्य- रँगी, अँगूठा, बाँधकर।
• धर्म की आड़- मियाँ, अजाँ।
• शुक्रतारे के समान- जालियाँवाला, ऊँगली, ठूँस, गूँथ।
पाठ्य-पुस्तक 'संचयन-I' में प्रयुक्त अनुनासिक शब्द
• गिल्लू - काँव-काँव, उँगली, काँच, बूँदें, रोएँ, पूँछ, काँच, झाँकते।
• स्मृति- बूँदा-बाँदी, गाँव, आँगन, कँप-कँपी, बाँध, साँप, कुएँ, पाँच, फुँकार, फूँ-फूँ, दाँत।
• कल्लू कुम्हार की उनाकोटी- झाँका, मुँहजोर, उँड़ेल, बाँस, सँभाले, धँसकर।
अब आप कोई भी अनुस्वार लगा शब्द देखें.....जैसे ..गंगा , कंबल , झंडा , मंजूषा, धंधा.
Hope it helps! ☺✌
⭐Mark as Brainliest!⭐
Similar questions
English,
6 months ago
Hindi,
6 months ago
Math,
6 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Math,
1 year ago