Hindi, asked by nidhibante123, 4 months ago

Anurag chatrawas , mahatma gandhi marg Nagpur se Vijaya bhalerao apne jivan swapn ak varnan krte hue apne pitaji ko patr likhti hai

Answers

Answered by bhatiamona
6

अनुराग छात्रावास , महात्मा गांधी मार्ग , नागपुर से विजय/विजया भालेराव अपने जीवन सपना का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखता/ लिखती है:

प्रेषक : विजय भालेराव,

अनुराग छात्रावास,

महात्मा गाँधी मार्ग,

नागपुर

पूज्यनीय पिताजी,

          सादर चरण स्पर्श , पिता जी आशा करता हूँ आप सब घर में सुरक्षित होगे | मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | मेरा मन छात्रावास में लग गया है , मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चल रही है | पिता जी पत्र में आपको अपने जीवन में सपने के बारे में बताना चाहता हूँ | पिता जी मेरा यह सपना है कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूँ | मुझे कम्पुटर विषय में पढ़ने में बहुत मजा आता है | पिता मुझे अपना सपना पूरा करने में आपके सहयोग की जरूरत है | आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ख्याल रखना |

आपका बेटा ,

विजय भालेराव,

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/11740204

अपने पिता को फीस शुल्क मांगने के लिए पत्र लिखें(अनौपचारिक)​

Similar questions