Hindi, asked by royalbengalrdincoc, 1 year ago

anusasan hi safalta ki kunji ha paragraph.

Answers

Answered by Swabha
209
अनुशासन सफलता की कुंजी है- यह किसी ने सही कहा है । अनुशासन मनुष्य के विकास के लिए बहुत आवश्यक है । यदि मनुष्य अनुशासन में जीवन-यापन करता है, तो वह स्वयं के लिए सुखद और उज्जवल भविष्य की राह निर्धारित करता है । मनुष्य द्वारा नियमों में रहकर नियमित रूप से अपने कार्य को करना अनुशासन कहा जाता है । यदि किसी के अंदर अनशासनहीनता होती है तो वह स्वयं के लिए कठिनाईयों की खाई खोद डालता है । विद्यार्थी हमारे देश का मुख्य आधार स्तंभ है । यदि इनमें अनुशासन की कमी होगी, तो हम सोच सकते हैं कि देश का भविष्य कैसा होगा ।विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है । अनुशासन के द्वारा ही वह स्वयं के लिए उज्जवल भविष्य की संभावना कर सकता है । यदि उसके जीवन में अनुशासन नहीं होगा, तो वह जीवन की दौड़ में सबसे पिछड़ जाएगा । उसकी अनुशासन हीनता उसे असफल बना देगी । विद्यार्थी के लिए अनुशासन में रहना और अपने सभी कार्यो को व्यवस्थित रूप से करना बहुत आवश्यक है । यह वह मार्ग है जो उसे जीवन में सफलता प्राप्त करवाता है ।

विद्यार्थियों को बचपन से ही अनुशासन में रखना चाहिए । अनुशासन में रहने की सीख उसे अपने घर से ही प्राप्त होती है । विद्यार्थी को चाहिए कि विद्यालय में रहकर विद्यालय के बनाए सभी नियमों का पालन करे । अध्यापकों द्वारा पढाए जा रहे सभी पाठों का अध्ययन पूरे मन से करना चाहिए । अध्यापकों द्वारा घर के लिए दिए गए गृहकार्य को नियमित रूप से करना चाहिए । समय पर अपने सभी कार्य करने चाहिए।

विद्यार्थी को चाहिए कि प्रतिदिन प्रात:काल उठकर व्यायाम करे, अध्यापन करे, स्नान आदि करे और विद्यालय के लिए शीघ्र ही तैयार हो जाए । समय पर विद्यालय जाए । घर आकर समय पर भोजन करे, समय पर अध्यापन कार्य और खेलने भी जाए । रात्रि के भोजन के पश्चात समय पर सोना भी विद्यार्थी के लिए उत्तम रहता है । इस तरह का व्यवस्थित जीवन-शैली उसे तरोताजा रखती है और जीवन में स्वयं को सदृढ़ भी रखती है ।

यदि आँखें उठा कर देखा जाए तो अनुशासन हर रूप में विद्यमान है । सूर्य समय पर उगता और समय पर अस्त हो जाता है । जीव-जन्तु भी इसी अनुशासन का पालन करते हुए दिखाई देते हैं । पेड-पौधों में भी यही अनुशासन व्याप्त रहता है । घड़ी की सुई भी अनुशासन का पालन करते हुए चलती है । ये सब हमें अनुशासन की ही शिक्षा देते हैं ।

यदि दृष्टि डाली जाए तो समाज में चारों तरफ अनुशासनहीनता दिखाई देती है । यही कारण है कि देश की प्रगति और विकास सही प्रकार से हो नहीं पा रहा है । यदि विद्यार्थियों में अनुशासन नहीं होगा तो समाज की दशा बिगड़ेगी और यदि समाज की दशा बिगड़ेगी तो देश कैसे उससे अछुता रहेगा ।
हमें चाहिए कि विद्यालयों में अनुशासन पर जोर देना चाहिए । विद्यार्थियों का मन चंचल और शरारती होता है । अनुशासन उनके चंचल मन को स्थिर करता है । यह स्थिरता उन्हें जीवन के सघर्ष में दृढतापूर्वक आगे बढ़ने में सहायक होती है । यह सब अनुशासन के कारण ही संभव हो पाता है ।

royalbengalrdincoc: bro you have given paragraph on viyarthi jivan mai anusasan ka mahatva
Swabha: first of all i am sis
Swabha: o..sorry
royalbengalrdincoc: ok
royalbengalrdincoc: thanks I have corrected it
Answered by KHUSHI1234567890
103
HEY THERE..........
HERE IS YOUR ANSWER...........
▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶▶
☜☆☞ अनुशासन:-

जीवन के सभी क्षेत्रों में अनुशासन आवश्यक है। यदि कोई शिक्षक कक्षा में अनुशासन नहीं रखता तो शिक्षक यह नहीं सिखा सकता है। , एक परिवार का टाई सिर अपने परिवार को चलाने में सक्षम नहीं होगा यदि उसके सदस्य अनुशासन नहीं बनाए रखते हैं यदि किसी भी अच्छी नौकरी करने के लिए सभा के सदस्यों को अनुशासन का पालन करना चाहिए तो कोई भी कार्यालय अनुशासन के बिना काम कर सकता है यहां तक कि किसी खेल के मैदान में खिलाड़ियों को खेल के नियमों का पालन करना पड़ता है।

उन्हें अनुशासन के तहत खेलना होगा अनुशासन के बिना, भ्रम, विकार और अराजकता होना जरूरी है अनुशासन के बिना कोई काम या प्रगति संभव नहीं है। यह अनुशासन है जो एक राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है। यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अनुशासन केवल कानून द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है यह मन का प्रशिक्षण है इसे भीतर से आना होगा|

HOPE MY ANSWER HELPS YOU........
:)
Similar questions