Hindi, asked by samairamehta24, 6 months ago

Anushaasn par patra likhe.....pls tell fastt

Answers

Answered by adititiwari2310
1

Answer:

अनुशासन का महत्व - अनुशासन हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, तथा हमारे जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत अधिक है। क्योंकि इनके अभाव से प्रकृति प्रदत क्षमताओं का विकास व्यक्ति में रुक जाता है। सूर्य, चंद्रमा एवं संपूर्ण नक्षत्रमंडल एक अनुशासन में ही बंधे हैं। यदि यह अपने अनुशासन को छोड़ दें, तो प्रलय हो जाए। जिस तरह पूरा ब्रह्मांड अपने अनुशासन में बंधे हैं ठीक उसी तरह पृथ्वी पर पूरा जीवन चक्र अनुशासन में बंधा है, पृथ्वी पर मौसम, वर्षा, गर्मी एवं शरद यह सभी अपने-अपने अनुशासन में बंधे हैं। इसीलिए हमें सही समय पर मौसम परिवर्तन देखने को मिलते हैं, जो पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए उपयोगी है। जजब प्रकृति ने अनुशासन तोड़ा है तो भूकंप, सूखा, महामारी जैसे प्रकोप मानव जीवन को झेलने पड़े हैं। इसलिए हमारे समाज को भी एक निश्चित अनुशासन में रहकर प्रत्येक कार्य को समय पर करेंकरना चाहिए। जिससे देश के विकास चक्र में कोई रुकावट उत्पन्न ना हो।

Similar questions