Hindi, asked by ummemalekwala2422, 1 year ago

Anushasan jivan ka ek ang hai iske vibhinn roop aapko kaha kaha dekhne ko milte Hain bataiye in Hindi

Answers

Answered by bhatiamona
43

जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है, अनुशासन हमारे जीवन के हर क्षेत्र में जरूरी है। अनुशासन का अर्थ है नियमित और संयमित जीवनशैली अतः ऐसी जीवनशैली जो नियमों से बंधी हो।

जीवन के ऐसे अनेक क्षेत्र है जहां हमें अनुशासन देखने को मिलता है और इसके विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं।

विद्यार्थी जीवन — विद्यार्थी जीवन में हमें अनुशासन का पाठ पढ़ने का मौका मिलता है। स्कूल में हमें अनुशासन के मूल तत्व सिखाए जाते हैं। स्कूल वर्दी के रूप में या विद्यालय के नियम पालन करने के रूप में हमें अनुशासन का पालन करने का अवसर मिलता है। सीखने को मिलता है।

सेना — अनुशासन का बेहतरीन रूप हम सेना में देखने हैं कि सेना के जवान कितने अनुशासित जीवनशैली से जीते हैं। उनके जीवन में कड़ा अनुशासन होता है और अनुशासन में कोई भी ढील नहीं होती। उनके जैसा कड़क अनुशासन और कहीं देखने को मिलता है।

अनेक सरकारी कार्यालय और बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं, जहाँ हमें अनुशासन के बेहतरीन रूप देखने को मिलते  हैं कि वो कितना अनुशासित होकर अपना कार्य करते हैं।

Answered by rp1097925
0

Explanation:

जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है, अनुशासन हमारे जीवन के हर क्षेत्र में जरूरी है। अनुशासन का अर्थ है नियमित और संयमित जीवनशैली अतः ऐसी जीवनशैली जो नियमों से बंधी हो।

जीवन के ऐसे अनेक क्षेत्र है जहां हमें अनुशासन देखने को मिलता है और इसके विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं।

विद्यार्थी जीवन — विद्यार्थी जीवन में हमें अनुशासन का पाठ पढ़ने का मौका मिलता है। स्कूल में हमें अनुशासन के मूल तत्व सिखाए जाते हैं। स्कूल वर्दी के रूप में या विद्यालय के नियम पालन करने के रूप में हमें अनुशासन का पालन करने का अवसर मिलता है। सीखने को मिलता है।

सेना — अनुशासन का बेहतरीन रूप हम सेना में देखने हैं कि सेना के जवान कितने अनुशासित जीवनशैली से जीते हैं। उनके जीवन में कड़ा अनुशासन होता है और अनुशासन में कोई भी ढील नहीं होती। उनके जैसा कड़क अनुशासन और कहीं देखने को मिलता है।

अनेक सरकारी कार्यालय और बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं, जहाँ हमें अनुशासन के बेहतरीन रूप देखने को मिलते  हैं कि वो कितना अनुशासित होकर अपना कार्य करते हैं।

Similar questions