Hindi, asked by singhsukhvinder992, 14 days ago

anushasan ka metav btate hue mitra ko patra​

Answers

Answered by Anonymous
12

पता____

दिनांक___

प्रिय मित्र

______

आज हमारी कक्षा में अध्यापक महोदय ने अनुशासन पर बात की । मैंने स्वयं इस विषय पर पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था । परन्तु आज अध्यापक महोदय ने मुझे इसे महत्व का ज्ञान कराया । उनसे पता चला कि हर व्यक्ति को अनुशाशीत होना चाहिए । अनुशासन मनुष्य के जीवन को सही दिशा निर्देश देता है । अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति समय का सही सदुपयोग करता है । इस तरह से वह अपना कार्य समय पर करता है तथा अपने अन्य कार्यों के लिए समय निकाल पाता है । इस तरह वह समय के साथ चल पाता है और लक्ष्य तक शीघ्रता से पहुँच पाता है । अनुशासन एक विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक है । यदि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कार्य करता है , तो वह निश्चित समय पर पढ़ाई कर पाता है । इसलिए हमें चाहिए कि अनुशासन में रहकर अपने कार्य करें ।

तुम्हारी मित्र,

______

Similar questions