anuswaar paribhasha udaharan ke sath
Answers
hahahgagsgshsjsjdhshjsjshshshsjsjshsjsjhshdhdjs
अनुस्वार की परिभाषा :-
अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ है :- अनु + स्वर अर्थात स्वर के बाद आने वाला।
दूसरे शब्दों में - अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यञ्जन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है । हिंदी भाषा की लिपि में अनुस्वार का चिह्न बिंदु (.) के रूप में विभिन्न जगहों पर प्रयोग किया जाता है।
अनुस्वार का उदाहरण :-
रंग
भंग
जंग
अंक आदि |
अनुस्वार का प्रयोग
अनुस्वार का प्रयोग पंचम वर्णों (ङ, ञ, ण, न, म ये पंचाक्षर कहलाए जाते हैं, के स्थान पर किया जाता है।
जैसे -
गङ्गा = गंगा
चञ्चल = चंचल
डण्डा = डंडा
गन्दा = गंदा
कम्पन = कंपन
अनुस्वार का प्रयोग पंचम वर्णों (ङ, ञ, ण, न, म) के स्थान पर किया जाता है। परन्तु ऊपर दिए गए उदाहरणों में आप देख सकते हैं कि प्रत्येक पंचाक्षर के स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग एक समान है।