Anuswar,anunasik aur nukta ki defination ayr wo kya hote hai?pls ist very very very very urgent
Answers
Answered by
134
अनुस्वार
स्वर के बाद आने वाले व्यंजन को अनुस्वार कहते हैं। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। और अं का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए – अंगूर, मंगल, हंस, गंगा, झंडा, इत्यादि
अनुनासिक
जब स्वरों के उच्चारण में मुँह से अधिक तथा नाक से बहुत कम साँस निकलती है, तब उसे अनुनासिक कहते हैं। इन स्वरों के लिए चंद्रबिंदु का प्रयोग किया जाता है जो शिरोरेखा के ऊपर लगाया जाता है। उदाहरण के लिए – माँ, गाँव, आँख, चाँद, इत्यादि
नुक़्ता
नुक़्ता किसी व्यंजन अक्षर के नीचे लगने वाले बिंदू को कहते हैं। इस से उस अक्षर का उच्चारण परिवर्तित होकर किसी अन्य व्यंजन का हो जाता है। नुक़्ता के प्रयोग से वर्ण के उच्चारण में अधिक दबाव पड़ता है। उदाहरण के लिए – गज का अर्थ होता है हाथी और जब इसमें नुक़्ता लगाते हैं, जैसे ग़ज तो इसका अर्थ है एक नाप, सजा और सज़ा, जमाना और ज़माना, इत्यादी
Answered by
49
अनुसवार होते है ; जैसे झंडा, कंघा , संगम, कंठ, आदि।।।।।
अनुनासिक होते है ; पाॉचवा, साँप, पहुँचना आदि।।।।।
नुकता होते है ; तूफ़ान, मज़बूत , ज़रुरत आदि ।।।।।
अनुनासिक होते है ; पाॉचवा, साँप, पहुँचना आदि।।।।।
नुकता होते है ; तूफ़ान, मज़बूत , ज़रुरत आदि ।।।।।
Similar questions