Hindi, asked by AYUSHB7969, 1 month ago

Anuswar aur anunasik mein kya antar hai

Answers

Answered by mintoosona4
0

Explanation:

अनुस्वार और अनुनासिका में अंतर

1) अनुनासिका स्वर है जबकि अनुस्वार मूलत: व्यंजन। इनके प्रयोग के कारण कुछ शब्दों के अर्थ में अंतर आ जाता है।

जैसे -

हंस (एक जल पक्षी), हँस (हँसने की क्रिया)।

अंगना (सुंदर अंगों वाली स्त्री), अँगना (घर के बाहर खुला बरामदा)

स्वांग (स्व+अंग)(अपने अंग), स्वाँग (ढोंग)

2) अनुनासिका (चंद्रबिंदु) को परिवर्तित नहीं किया जा सकता, जबकि अनुस्वार को वर्ण में बदला जा सकता है।

3) अनुनासिका का प्रयोग केवल उन शब्दों में ही किया जा सकता है, जिनकी मात्राएँ शिरोरेखा से ऊपर न लगी हों।

जैसे अ, आ, उ, ऊ, ऋ

उदाहरण के रूप में - हँस, चाँद, पूँछ

4) शिरोरेखा से ऊपर लगी मात्राओं वाले शब्दों में अनुनासिका के स्थान पर अनुस्वार अर्थात बिंदु का प्रयोग ही होता है। जैसे - गोंद, कोंपल, जबकि अनुस्वार हर तरह की मात्राओं वाले शब्दों पर लगाया जा सकता है।

Similar questions