Hindi, asked by Shifzz, 1 year ago

'Anuthap' hindi lesson's summary


Anonymous: you are Muslim right
alishaKhola: nooooo
Anonymous: I am aloso
Anonymous: lie
Anonymous: by your name I understand
Anonymous: hii shifzz
Shifzz: Hii
Anonymous: hlo
Anonymous: shifzz
Shifzz: Mmh hi

Answers

Answered by alishaKhola
0
of which class ??pls tell and which book??

Shifzz: plus 1
Answered by AbsorbingMan
4

लेखक 'अनुताप अथवा 'पश्चाताप की वैयकितक एवं सामाजिक उपयोगिता एवं महत्ता पर प्रकाश डालता है।

अनुताप व्यकित के चरित्रा को पवित्रा कर देता है और उसे जीवन में श्रेष्ठ उद्वेश्य लेकर आगे बढ़ने की शकित देता है।अनुताप व्यकित की समस्त कमियों- उसकी पशुता, कायरता, संयमहीनता, दुष्प्रवत्ति आदि को दूर करने में सहायक है। यही उसकी महत्ता है।

यदि अहंकार, आत्माभिमान या लोक-लज्जा के कारण व्यकित अपनी भूल नहीं स्वीकारता तो इससे उसकी अधोगति होती है। अपनी त्राुटियों, भूलों, अपराधों आदि को छिपाये रखना सामाजिक रूप से भी हानिकारक है।

लेखक चाहता है कि हमारे देशवासियों में अपना दोष स्वीकारने और उस पर अनुताप करने की शकित होनी चाहिए। यदि ऐसा हो सके तो वर्तमान भ्रष्ट राजनीतिक पुरूष भी अपना चरित्रा सुधार लेंगे और हमारे देश का कल्याण होगा।

Similar questions