Any 5 day diary entry in hindi 50-60 words.
Answers
Answered by
35
सोमवार, 12 अप्रैल, 2014
प्रिय डायरी
पिछले पाँच दिनों से मैं बहुत व्यस्त रही हूँ। मेरे बड़े भाई पूना से आये हुए थे। पहले दिन हमलोग आगरा घूमने गये। दूसरे दिन हमारा पूरा परिवार ताज होटल में खाना खाने के लिए गया था। तीसरे दिन हमारे भाई साहब ने हमलोगों को बाज़ार ले जाकर, उनकी ओर से उपहार स्वरूप, अपनी मन पसंद चीजें खरीदने को कहा। चौथे दिन हमलोगों ने रेलवे स्टेशन जाकर उनको विदा करा।
आज बनके बिना घर सूना लग रहा है।
आशा
Similar questions