Any formal letter in hindi
Answers
Answer:
................................
अपने बॉस को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें
सेवा में,
श्रीमान टीम लीडर जी,
विन डॉट कॉम,
सी – 87, पांचवी मंजिल,
बिल्डिंग नंबर – 17,
विकासपुरी
विषय :- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी विन डॉट कॉम में आपकी ही टीम का कर्मचारी हूँ। कल शाम से मुझे उच्च ज्वार था और आज खून की जांच करने पर यह पता चला कि मैं डेंगू से पीड़ित हूँ। श्रीमान जी, यह मेरे लिए काफी ज्यादा कठिन समय है, डेंगू कितनी घातक बीमारी है यह आप जानते हैं। पिछले साल बीमारी से मरने वाले लोगों में 57% लोग डेंगू से मरे थे। श्रीमान जी डॉक्टरों ने मुझे ठीक होने के लिए आराम करने की सलाह दी है। श्रीमान जी मैं अगले पंद्रह दिनों तक कार्यालय आने में असमर्थ हूँ, कृपया मुझे पंद्रह दिनों का अवकाश प्रदान करें। मेरे कारण होने वाली असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी,
प्रवीण सिंह,