Any Hindi story with 200 words. Answer me correct for brainliest
Answers
Answer:
download the Hindi student
Answer:
Motivational Story For Youth
मैंने यह कहानी बचपन में सुनी थी अपने क्लास के किसी सर के द्वारा लेकिन वक्त जैसे जैसे गुजर रहा है वैसे वैसे अच्छी अच्छी कहानियां जो हमें प्रेरणा देती है वह भी डायनोसोर की तरह नाबूद हो रही है , लेकिन मुझे ऐसा लगा कि यह कहानी आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही अच्छी प्रेरणादायक कहानी है इसलिए आज मैं आपके लिए वह कहानी पेश करना चाहूंगा ,
यह कहानी उस लड़के के परिवार की है जो परिवार अपने देश, अपने गांव, अपने शहर से दूर किसी और देश में रह रहे थे और जहां की करेंसी थी डॉलर , उस फैमिली में एक मम्मी पापा और उसका एक छोटा सा 12 साल का बेटा रहता था , हम जानते हैं कि आज के युवा पीढ़ी को जिंदगी और पैसों का मोल नहीं पता है , लेकिन मैं दावा करता हूं कि शायद कुछ लोग जो वाकई समझदार है वह इस कहानी सुनकर कुछ ना कुछ सीख यहां से लेकर जाएंगे ,एक दिन पापा ने उस 12 साल के लड़के के हाथ में एक पेन रखा और पूछा कि इसकी कीमत क्या है तब बेटे ने कहा कि इसकी कीमत 1 डॉलर है, तब पापा ने उससे कहा कि इस पेन को तुम 2 डॉलर में बेच सकते हो , बेटे ने बहुत देर सोचा और फिर किसी बस स्टॉप के पास बैठकर पेन को बेचने लगा , पूरे 8 घंटे की मेहनत के बाद वह पेन 2 डॉलर में बिक गया ,
वह बेटा घर आया और अपने पापा को कहा कि यह देखो मैंने यह पेन $2 में बेच दिया , उसके बाद उसके पापा ने उसे दूसरी पेन दिखाई और पूछा कि अब यह पेन कितने डॉलर की है तब बेटे ने कहा कि यह पेन भी 1 डॉलर की है तब पापा ने कहा कि इस पेन को $20 में बेच कर आओ, तब बेटा वापस खयालों में खो गया और कुछ नया नया सोचने लगा शायद कुछ आइडियाज मिल जाए और गहरी सोच के बाद उसने उस पेन में कुछ अजीब अजीब वेरिएशन किए और बाद में वह पेन लेकर वह बेचने निकला,एक स्कूल के बाहर किसी स्टूडेंट ने उस लड़के को पेन बेचते हुए देखा वह उसके पास गया और उसने वह पर $20 में खरीद ली और उसके ऊपर उसको $5 की टिप्स भी दी, और वह लड़का बहुत खुश हो गया था वह अपने घर गया और अपने पापा को बोला कि देखो पापा इस बार मैंने यह पर $20 की बजाय $25 में बेच दी , पापा ने उसे 3 पेन दिखाई जो 1 डॉलर की थी और कहा कि इसे तुम $200 में बेच कर बताओ ,इस बार बेटे ने बहुत मेहनत की लेकिन फिर भी वह पेन बिक नहीं रहा था , अब वह निराश हो गया और अपने पापा के पास आया और कहने लगा कि यह पेन $200 में कभी नहीं बिक सकती तब पापा ने उसे कहा कि क्यों नहीं बिक सकती यह पेन $200 में नहीं $2000 में भी बिक सकती तो बच्चा सोचने लगा और फिर उसने अपने पापा को चैलेंज किया और कहा कि आप यह पेन बेचकर भी दिखाओ ,
पापा ने कहा कि इसके लिए हमें अपने देश जाना पड़ेगा और उसके बाद में यह पेन तुम्हें बेचकर दिखा दूँगा , वह दोनों अपने देश यानी कि भारत आए , वह दोनों जाकर मन्नत गेट के बाहर खड़े रह गए जो घर था खानों के खान शाहरुख खान का और कुछ देर बाद जब शाहरुख खान बाहर निकले तब उस पापा ने शाहरुख खान के साइन उस पेन में ले ली यानी कि उसका ऑटोग्राफ ले लिया और उसके बाद वह पेन उसने बाहर जा कर लोगों को बेचा तब उसकी कीमत $200 से भी ज्यादा यानी कि $2000 तक की उसे मिली ,जैसे कि आपकी जिंदगी की कीमत अगर आप किसी रास्ते पर गुजरते हुए इंसान से पूछो तो कुछ नहीं है और अगर आप अपने पैरंट्स अपने किसी संबंधित से पूछो तो बहुत कुछ है , बस फर्क सिर्फ इतना है कि वक्त के साथ आपके रवैए के साथ उस कीमत में बदलाव आता है अब हमें सोचना यह है कि हमें अपनी कीमत कितनी बढ़ानी है ,
हां अगर कोई वर्ल्ड है तो वह है पैशंस , सफलता और सीख , अब बात यह होती है कि हम इनमें से किस को अपनाते हैं , अगर किसी काम को आप लेते हैं और उसमें विफल होते हैं तो उस विफलता को नजर अंदाज कर कर अगर आप उसमे मिली सीख को अपनाते तो जिंदगी कुछ और ही होगी , अगर आपको सफलता को सीने से लगाकर जिंदगी जीते तब जिंदगी कुछ और ही होगी l
Explanation:
plzark me as brain list plz plz