Hindi, asked by singhpinki195, 1 year ago

any long story in Hindi words​

Answers

Answered by preet8759
2

Explanation:

हाथी – Elephant Rope Story

क्या आपको पता है, जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से बांधा जाता है| हाथी का बच्चा छोटा एंव कमजोर होने के कारण उस रस्सी को तोड़कर भाग नहीं सकता| लेकिन जब वही हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है तो भी उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से ही बाँधा जाता है, जिसे वह आसानी से तोड़ सकता है लेकिन वह उस रस्सी को तोड़ता नहीं है और बंधा रहता है| ऐसा क्यों होता है?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकर यह मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता| हाथी का बच्चा बड़ा हो जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही नहीं करता| इस प्रकार वह अपनी गलत मान्यता अथवा गलत धारणा (Wrong Beliefs) के कारण एक छोटी सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है|

Answered by Anonymous
0

Answer:

बेवकूफ गधा – A Donkey story

विकास जिस ऑफिस में काम करता था उसमें ऐसे लोग भी थे जो विकास के अच्छे काम से बहुत चिढ़ते थे| एक दिन जब विकास खाना खा रहा था| तो उसे अपने पीछे वाली टेबल पर कुछ फुसफुसाहट सुनाई दी| टेबल के बीच में लकड़ी की एक दीवार थी|

विकास कान लगाकर सुनने लगा| उसने सुना कि उसके ऑफिस के 2 लोग प्रमोशन के बारे में कुछ बात कर रहे हैं| उसमें से एक ने कहा इस बार वह चाहे जो भी कर ले उसे प्रमोशन नहीं लेने दूंगा|दूसरा बोला लेकिन ऐसा क्यों? इस पर पहला बोला, बॉस ने कहा है कि वह अगले महीने तक विकास को कोई ना कोई बहाना बनाकर बाहर निकाल देंगे|

अब विकास जल्दी-जल्दी खाना खा अपना काम करने लगा एक हफ्ता बीत गया| एक दिन बॉस ने विकास को अपने कमरे में बुलाया और और उससे पूछा:- विकास, आजकल तुम्हारे काम की speed कुछ कम हो गई है ऐसा क्यों है? क्या कोई खास बात है?विकास को लगा कि अपने बारे में जो कुछ मैंने सुना था वह बात अब सच होने जा रही है| विकास बोला, सर, मुझे पता है कि आप मुझे कंपनी से निकालना चाहते हैं|

विकास की इस बात को सुनकर बहुत परेशान हो गए और उन्होंने पूछा, यह बात तुम्हारे दिमाग में किसने डाली कि कंपनी तुमको निकालना चाहती है| विकास ने पूरी घटना अपने बॉस को सुनाई| बॉस बोले, तुम्हें एक कहानी सुनाता हूं|

जंगल में एक गधा रहता था औरवह शेर का बहुत अच्छा मित्र था| शेर हर रोज एक जानवर को खा जाता था लेकिन क्योंकि गधा उसका दोस्त था इसलिए शेर उसकी तरफ कभी भी नहीं देखता था|

लोमड़ी को यह बात हजम नहीं होती थी| एक दिन जब गधा एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था तो लोमड़ी और खरगोश पेड़ के पीछे जाकर बात करने लगे|

अब गधे से रहा नहीं गया| गधा उनकी बातें सुनने लगा| लोमड़ी बोली, पता है, गधा अभी तक कुंवारा क्यों हैं?

क्योंकि जो भी गधी जंगल में आती है शेर उसे खा जाता है|

गधे को इस बात से बड़ी ठेस पहुंची| लोमड़ी की वजह से गधे और शेर के बीच में दरार आ गई थी| एक दिन जब शेर अपने शिकार पर निकला तो गधा उससे जाकर बैठ गया और बोला मैं तुम्हें शिकार नहीं करने दूंगा |शेर ने उसे बहुत समझाया लेकिन गधा नहीं समझा|आखिरकार बेचारा गधा शेर का शिकार बन गया|बॉस हंसते हुए बोले, देखो विकास, लोमड़ी हर जगह मिलेगी, जो तुम्हारे काम को, तुम्हारे रिश्ते को खराब करने की कोशिश करेगी| यह तुम्हें तय करना है कि तुम क्या करोगे|

सीख:-

किसी की बात पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए| पहले उसे परखना जरूरी है

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions