Hindi, asked by rohan592816, 1 year ago

any one hindi poem and it's meaning

Answers

Answered by Anonymous
4

This is the poem and the meaning also

Attachments:
Answered by Anonymous
0

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

प्यासी धरती की प्यास बुझाती है

धुलो का उड़ना बंद कर जाती है

मिटटी की भीनी सुगंध फैलाती है

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

भीषण गर्मी से बचाती है

शीतलता हमें दे जाती है

मुसलाधार प्रहारों से पतझड़ को भागाती है

बहारो का मौसम लाती है

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

चारो ओर हरियाली फैलाती है

नदियों का पानी बढाती है

तालाबो को भर जाती है

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

बारिश के चलते ही खेती हो पाती है

किसानो के होठो पे मुस्कान ये लाती है

रिमझिम फुहारों से सुखा मिटाती है

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

मोरो को नचाती है

पहाड़ो में फूल खिलाती है

बीजो से नए पौधे उगाती है

बारिश जब आती है

ढेरो खुशिया लाती है

Similar questions