any simple example of sortha chand in hindi
Answers
सोरठा
सोरठा मात्रिक छंद है। यह दोहा का उल्टा होता
है। इसके विषम चरणों में 11 - 11 मात्राएँ और सम चरणों में 13 - 13 मात्राएँ होती
हैं। विषम चरणों के अंत में एक गुरु और एक लघु मात्र जरुर होनी चाहिए।
उदाहरण
जो सुमिरत सिधि होय, गननायक करिबर बदन।
करहु अनुग्रह सोय, बुद्धि रासि सुभ गुन सदन।।
plzz mark it as brainlist
सोरठा एक प्रकार का छंद है । छंद कई प्रकार के
होते है , उसमें से सोरठा , ' मात्रिक छंद ' का एक
प्रकार है । मात्रिक छंद के भी कई भेद होते है
जिसमें सोरठा अर्द्धसम मात्रिक छंद है । इसके
प्रथम और तृतीय पंक्ति में 11 मात्रा होते है और वही
दूसरी ओर , दूसरी ओर चौथी पंक्ति में 13 मात्रा
होते है । यही कारण है कि इसे दौहे का उल्टा छंद
अर्थात विपरीत छंद कहा गया है ।
उदाहरण :-
तुलसीदास जी द्वारा रचित ' रामचरितमानस ' में सोरठा का प्रयोग देखने को मिलता है ।
उदाहरण स्वरूप :-
" जो सुमिरत सिधि होइ गन नायक करिबर बदन।
करउ अनुग्रह सोइ बुद्धि रासि सुभ गुन सदन।। "
- रामचरितमानस