Any stars, mods
please answer
राजन के पास कई धार्मिक पुस्तकें हैं ।
' धार्मिक ' का पद परिचय दीजिए ।
Answers
राजन के पास कई धार्मिक पुस्तकें हैं । ‘धार्मिक’ का पद परिचय इस प्रकार होगा...
राजन के पास कई धार्मिक पुस्तके हैं।
धार्मिक ➲ गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य ‘पुस्तकें’।
✎... जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं। सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है का पद परिचय
https://brainly.in/question/7338866
सम्मान शब्द का पद परिचय
https://brainly.in/question/8868558
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me