Hindi, asked by dt1626255, 1 year ago

any story in hindi language with photograph of story
in about 150 words or more

Answers

Answered by ranjeetakatarep9sk2l
1
कहानीः भालू ने दिया दोस्ती का सबक

एक बार दो दोस्त जंगल से गुजर रहे थे। उस जंगल में जंगली जानवरों का बहुत खौफ था। दोनों ने आपस में वादा किया कि किसी तरह का खतरा आने पर एक-दूसरे का साथ देंगे। जब वे जंगल के बीचोंबीच पहुंचे तो अचानक उन्होंने देखा एक सामने से एक भालू आ रहा है। 

एक दोस्त खतरा भांप कर फटाफट पास के पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन दूसरा पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता था। दोस्त ने भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया। तब उसने अपना दिमाग लगाया। वह चुपचाप जमीन पर लेट गया और सांस रोक ली। उसने ऐसे जताया मानों उसमें प्राण ही न हों। भालू पास आया और उसे सूंघने लगा। उसने उसके कान और मुंह के पास सूंघा और कोई हरकत न देखकर वहां से चला गया। दरअसल, भालू मरे हुए जीवों को नहीं खाते। भालू के जाने के बाद दोस्त पेड़ से उतरा और अपने दोस्त से बोला, 'भालू तुम्हारे कान में क्या कह रहा था।' 

दोस्त ने कहा, 'वह मुझसे कह रहा था कि झूठे दोस्त पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।' यह कहकर वह आगे बढ़ गया। 

सबक : इस कहानी से हमें दो सबक मिलते हैं। सबसे पहले सच्चा दोस्त हर हालात में आपके साथ होता है और आपकी मदद करता है। दूसरा, अपनी मदद से बड़ी कोई मदद नहीं होती। 

Hope this answer helps to you✌️✌️
Attachments:
Similar questions