any story on जादूगर
Answers
Answered by
1
एक नगर में एक जादूगर रहता था उसके पास कुछ खिलौने थे वह खिलौने कुछ रहस्यमई थे वह रात को उन खिलौनों को नगर में बेचकर कर आता था और रात को उनके अंदर जान डालकर वह नगर का सारा खजाना उनसे मंगवा ले ले लेता था एक बार एक चतुर लड़के ने इस बात पर गौर देते हुए उस पर निगरानी रखी और जब रात को वह खिलौना उठ कर खड़ा हुआ तब वह उसके पीछे पीछे चल दिया जाकर देखा तो वह सारा खजाना उसके घर का लेकर जा रहा था अगले ही दिन उस जादूगर को पेड़ से बांधकर उसे सारा खजाना ले लिया गया और उन खिलौनों को मिट्टी में दबा दिया गया
Similar questions