Hindi, asked by jaychinoinaKh, 1 year ago

anyokti alankar ke udaharan

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

अलंकार

काव्य सुंदर बढ़ाने के साधन को अलंकार कहते हैं । यानी काव्य की सुंदरता बढ़ाने वाले गुण धर्म को अलंकार कहते हैं ।

अन्योक्ति का अर्थ होता है = ( अन्य - दूसरा )

अन्योक्ति अलंकार

जब काव्य में उपमान ( अप्रस्तुत ) के माध्यम से उपमेय ( प्रत्यक्ष ) का वर्णन किया जाता हो तो वहां अन्योक्ति अलंकार होता है । इसे प्रस्तुत प्रशंसा भी कहते हैं ।

उदाहरण

जिन - दिन देखे वे कुसुम गई सुबित बहार ,

अब अलि रही गुलाब में अपत कंटीली डार ।

  • अली :- भौंडा / गुणी व्यक्ति
  • अपत :- पत्रहीन , गुणहीन व्यक्ति ।

फूलों के आसपास रहकर भी कांटे उदास

रहते हैं ।

  • फूल :- सुख सुविधा प्राप्त / प्रेमिका
  • कांटा :- प्रेमी / अभाव
Similar questions