Psychology, asked by Anonymous, 1 year ago

Anyone can explan purpuse of education ?

क्या कोई बता सकता है मकसद क्या है शिक्शा का ?

Answers

Answered by sanjeevkush71
1
जब हम बात करतें है कि आखिर शिक्षा का असली महत्व क्या है तब हमारे सामने कई तरह की चीजें उभर कर आती है जैसे नौकरी, जागरूकता आदि। मगर क्या वाकई शिक्षित होने के यही मायने हैं?

आजकल जिस तरह से लोग मानसिक तनाव की बात करते है उससे ऐसा लगता है जैसे शिक्षा के मायने जीवन में शायद छूट रहे हैं।

दरअसल शिक्षा का मकसद व्यक्ति को तनाव देना नहीं बल्कि तनावमुक्त करना है। शिक्षा बदलते समय में केवल किताबों और अधिकतम नौकरी तक सीमित रह गई है। शिक्षा का असल मकसद तो व्यक्ति को इस काबिल बनाना है जिससे वह आराम से अपने जीवन का निर्वाह कर सके। इसका मतलब यह है कि एक व्यक्ति अपने लिए बेहतर निर्णय ले सके और समाज में एक जिम्मेदारी के साथ, सामंजस्य बना कर चल सके।

मनुष्य बाकी प्राणियों से अगर अधिक विकसित है तो उसे इस बात का परिचय भी देना चाहिए। बुद्धि का सदुपयोग शिक्षा अर्जित करने के लिए करना चाहिए और जीवन को कलह-मुक्त तथा सुगम बनाते हुए मानव को ज्ञान के अथक भंडार की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए। मगर आधुनिक शिक्षा प्रणाली मनुष्य को इस कार्य के लिए तैयार नहीं कर रही है बल्कि यह हमें एक जीती-जागती मशीन बनने का निर्देश दे रही है।


Anonymous: Hmm
Anonymous: Nothing
Answered by shivu2000
0
The purpose of education is to make a person fully developed in physical and mental abilities

Anonymous: Hmm
Similar questions