Hindi, asked by problem5077, 1 year ago

Ap kaise bol sakte h ki harihar kaka sanyukt parivar k prati ek smarpit or prerak manav the ? Pathit path k adhar per samjayiye

Answers

Answered by bhatiamona
14

हरिहर काका संयुक्त परिवार के मूल्यों के प्रति एक समर्पित व प्रेरक मानव थे।

यह सत्य है कि हरिहर काका संयुक्त परिवार के मूल्यों के प्रति एक समर्पित व प्रेरक मानव थे। यदि वह चाहते तो वह अकेले भी आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकते थे , लेकिन वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे| वह अपने परिवार से बहुत प्रेम करते थे| वह मिलकर रहना चाहते थे|

हरिहर काका के चार भाई थे| सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी सब बड़े-बड़े थे| हरिहर काका ने दो शादियाँ की थी पर उनकी कोई सन्तान नहीं थी और उनकी दोनों पत्नियाँ भी मर चुकी थी| हरिहर काका अपने भाइयों के साथ रहते थे| हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी|  वह अपने परिवार से बहुत प्रेम करते थे| वह मिलकर रहना चाहते थे| उन्हें नहीं पता था की उनके परिवार वालो को जमीन का लालच है|

               कुछ समय तक  उनके भाइयों की पत्नियाँ उनकी अच्छी सेवा करती रही , लेकिन बाद में सभी परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करने लग गए | उनके परिवार वालो को जमीन का लालच आ गया , वह सब मिलकर उन्हें तक करने लगे और जबरदस्ती उनकी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहते थे|  हरिहर काका को जब अपने परिवार की सच्चाई का पता चला तब उन्हें बहुत दुःख हुआ|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1232364

Harihar kaka ki Kahani ka udesh likhiye

Answered by lakshithalizar
0

Answer:

Explanation:

यह सत्य है कि हरिहर काका संयुक्त परिवार के मूल्यों के प्रति एक समर्पित व प्रेरक मानव थे। यदि वह चाहते तो वह अकेले भी आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकते थे , लेकिन वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे| वह अपने परिवार से बहुत प्रेम करते थे| वह मिलकर रहना चाहते थे|

हरिहर काका के चार भाई थे| सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी सब बड़े-बड़े थे| हरिहर काका ने दो शादियाँ की थी पर उनकी कोई सन्तान नहीं थी और उनकी दोनों पत्नियाँ भी मर चुकी थी| हरिहर काका अपने भाइयों के साथ रहते थे| हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी|  वह अपने परिवार से बहुत प्रेम करते थे| वह मिलकर रहना चाहते थे| उन्हें नहीं पता था की उनके परिवार वालो को जमीन का लालच है|

              कुछ समय तक  उनके भाइयों की पत्नियाँ उनकी अच्छी सेवा करती रही , लेकिन बाद में सभी परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करने लग गए | उनके परिवार वालो को जमीन का लालच आ गया , वह सब मिलकर उन्हें तक करने लगे और जबरदस्ती उनकी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहते थे|  हरिहर काका को जब अपने परिवार की सच्चाई का पता चला तब उन्हें बहुत दुःख हुआ|

Similar questions