अप केंद्रीकरण को उदाहरण सहित स्पेस्ट कीजिए
Answers
Answered by
0
¿ अपकेंद्रीकरण को उदाहरण सहित स्पेस्ट कीजिए...?
➲ ‘अपकेंद्रीकरण का सिद्धांत’ एक ऐसी तकनीक होती है, जिसमें मिश्रण के ठोस और भारी कण तो तल के नीचे बैठ जाते हैं तथा हल्के कण द्रव के ऊपर तैरने लगते हैं।
जब हम तरल पदार्थ को तेजी से घुमाते हैं, तो उसके भारी कण तल में इकट्ठे हो जाते हैं, जबकि इसके हल्के कण ऊपर तैरने लगते हैं, इस विधि को ‘अपकेंद्रीकरण’ कहते हैं।
इस तकनीक के अंतर्गत मिश्रण को एक ऐसी मशीन में, जिसे ‘अपकेंद्रीय यंत्र’ कहा जाता है। उस मशीन में मिश्रण को डालकर तेजी से घुमाया जाता है, जिससे मिश्रण पर अपकेंद्रीय बल कार्य करता है और भारी कण केंद्र के तल में बैठने लगते हैं तथा हल्के क्रम में ऊपर तैरने लगते हैं।
उदाहरण के लिये किसी भी कोलाइडल विलयन के कण इसी विधि से पृथक किए जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions