Hindi, asked by jhonvivas8973, 1 year ago

अप्पिको आंदोलन क्या है??

Answers

Answered by Anonymous
12
चिपको आन्दोलन को कन्नड़ भाषा में Appiko Chaluvali (अप्पिको चालुवाली) कहते हैं. अप्पिको आन्दोलन पर्यावरण संरक्षण के लिये चलाया गया एक क्रांतिकारी आन्दोलन है. अप्पिको (Appiko) कन्नड़ भाषा का शब्द जिसका हिन्दी में रूपान्तरण चिपको यानी गले लगाना तथा अंग्रेजी में Hugging है. तीनों शब्दों का यहाँ तात्पर्य पेड़ों से गले लगकर या चिपककर उनकी रक्षा करना है.हिमालय में उत्तराखण्ड के चिपको आन्दोलन से इस आन्दोलन को प्रेरणा मिली. चिपको आन्दोलन जैसा ही अप्पिको आन्दोलन कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ा जिले में 1983 में वनों की सुरक्षा के लिए पांडूरंग हेगडे (Panduranga Hegde) के नेतृत्व में चलाया गया.

आशा करता हूँ यह उत्तर आपकी मदद करे।
Answered by Anonymous
4
Hi,
=======:
Here is your answer,
=======:
चिपको आन्दोलन का सांकेतिक अर्थ यही है कि पेड़ों को बचाने के लिये पेड़ों से चिपक कर जान दे देना, परन्तु पेड़ों को नहीं काटने देना है. अर्थात प्राणों की आहुति देकर भी पेड़ों की रक्षा करना है.
=======
HOPE YOU WILL UNDERSTAND MY WORDS, a request is here please as I am an ACE ranker I wish that to make my way easy for the GENIUS rank you should mark my answer brainlest if you wish then only ☺.
=======
Similar questions