Hindi, asked by ranjuahuja285, 5 months ago

अप्पू को कंचा आकार में किस प्रकार का लग
रहा था?
(1 marks)
Choose the correct answer:
बॉल की तरह
आँवले की तरह
अंगूर की तरह
नींबू की तरह​

Answers

Answered by bhatiamona
2

इसका सही जवाब होगा,

आँवले की तरह

व्याख्या :

अप्पू को कंचे का आकार आँवले की तरह लग रहा था।

‘कंचा’ कहानी में जब अप्पू कंचे की दुकान पर पहुंचा तो वहां अलमारी में कांच के बड़े-बड़े जार कतार में रखे थे। उनमें चॉकलेट, पिपरमेंट और बिस्कुट थे। अचानक एक नए जार की तरफ उसकी नजर गई तो वो जार के सामने खड़ा होकर टुकुर-टुकुर ताकने लगा। उस जार में कंचे रखे हुए थे। वह रंग-बिरंगे कंचे बिल्कुल आंवले की तरह दिखाई दे रहे थे। पूरे जार में भरे हुए कंचे लकीर वाले, बढ़िया सफेद गोल कंचे आँवले जैसे खूबसूरत दिखाई दे रहे थे।

Similar questions