Hindi, asked by thakursanjay0816, 7 months ago

अप्पू के पिताजी ने अप्पू को फीस के लिए कितने पैसे दिए थे​

Answers

Answered by mamtadevi0557
0

answer

1 रूपय 50 पैसे

please mark as brainlist

Answered by bhatiamona
0

अप्पू के पिताजी ने अप्पू को फीस के लिए कितने पैसे दिए थे​?

Final Answer :

अप्पू के पिताजी ने अप्पू को कल फीस जमा करने के लिए 1 रुपए 50 पैसे दिए थे।

व्याख्या :

'कंचा' पाठ में अप्पू एक छोटा बालक था। वह अपने घर से विद्यालय के लिए निकला और रास्ते में सियार और कौवे की कहानी का मजा लेता हुआ जा रहा था। रास्ते में उसे एक दुकान मिली, जहां पर अलमारी में बड़े-बड़े जार में कंचे रखे हुए थे। कंचे देखकर अप्पू का मन उनको खरीदने का हुआ। लेकिन वो आगे बढ़ गया।

विद्यालय पहुंचकर कक्षा में जब सभी छात्र फीस जमा कराने लगे तो अप्पू को याद आया कि उसके पिताजी ने भी उसे 1 रुपये 50 पैसे फीस जमा कराने के लिए दिए हैं, लेकिन अपने फीस नहीं जमा की और क्योंकि उसका ध्यान कंचे खरीदने की ओर था। विद्यालय से वापस लौटते समय उसने दुकान में जाकर के ढेर सारे कंचे खरीदे और अपने घर आ गया द्वारा। माँ द्वारा पूछने पर उसने बता दिया कि उसने फीस के पैसों से कंचे खरीद लिये। मां ने उसे उसकी गलती के लिए माफ कर दिया।

#SPJ3

Similar questions