Hindi, asked by tsgjanaksharma13, 7 months ago

अप्पू किस कहानी का मजा ले रहा था​ ch kancha class 7 ​

Answers

Answered by bhatiamona
5

अप्पू कौआ एवं सियार की कहानी का मजा लेते ले रहा था।

‘कंचा’ पाठ में अप्पू नीम के पेड़ों की घनी छांव के बीच चलता हुआ कौवे और सियार सियार की कहानी का मजा लेता हुआ जा रहा था। उसके कंधे पर उसका बस्ता लटका था, जो उसके चलने से झूमता और खनकता था। बस्ते के अंदर मौजूद वस्तुएं जैसे स्लेट, छोटी शीशी, पेंसिल वगैरह सभी एक दूसरे से टकराकर आवाज उत्पन्न कर रहे थे। लेकिन अप्पू को उससे कोई फर्क नहीं पड़ा था। उसका पूरा ध्यान कौवे और सियार की कहानी पर केंद्रित था जो कि बेहद मजेदार थी।

Answered by palakr0623
1

Explanation:

अप्पू कौआ एवं सियार की कहानी का मजा लेते

ले रहा था ।

Thanku mark my brilliant answer

Similar questions