Hindi, asked by sohaskanuga, 17 hours ago

अपूर्ण कहानी को पूर्ण कीजिए.

। एक गाँव था। गाँव में एक व्यापारी रहता था । व्यापारी हमेशा नई चीजें लाकर बेचता था, ताकि उसका व्यापार बढे और उसे ज्यादा मुनाफ़ा हो | एकबार व्यापारी एक ऐसी चीज बेचने के लिए लाया ... न​

Answers

Answered by pinkyjdoshi
7

Answer:

Answer is in the picture

Attachments:
Answered by qwstoke
0

अपूर्ण कहानी को निम्न प्रकार से पूर्ण किया गया है

  • एक गांव था , जिसमें किशन नाम का व्यापारी रहता था। किशन हमेशा नई नई चीजें लाकर गांव में बेचा करता था जिससे व्यापार में उन्नति हो तथा उसे ज्यादा मुनाफा हो।
  • एक बार किशन ऐसी चीज गांव में बेचने लाया जिससे गांव वालों का सुख चैन छीन गया। वो चीज थी वीडियो गेम , जो किशन गांव के बच्चो के लिए शहर से लाया था।
  • वीडियो गेम जैसी चीज गांव के बच्चो ने कभी नहीं देखी थी, सभी बच्चो ने अपने घर वालों से जिद करके पैसे लिए तथा किशन से वह वीडियो गेम खरीदकर लाए।
  • वीडियो गेम मिलने पर बच्चे खेलना कूदना भूल गए, सारा दिन ,सारी रात गेम में आंखे गड़ाए रहते । वे पढ़ना लिखना भूल गए। कई बच्चे तो पाठशाला का नाम लेकर घर से निकलते तथा गांव के चौपाल पर जाकर वीडियो गेम खेलने लगते।
  • बच्चे पाठशाला से मिला गृह कार्य भी पूर्ण नहीं करते,कुछ बच्चे अवकाश के समय पाठशाला से घर भाग आते।
  • जब परीक्षा आयी तब जैसे तैसे सभी बच्चो ने परीक्षा दी।परीक्षा परिणाम आने पर पूरे गांव के लिए समस्या खड़ी हो गई।सभी बच्चो को परीक्षा में बहुत कम अंक प्राप्त हुए थे। गांव के होनहार विद्यार्थी फेल होते होते बच्चे थे, जो औसत विधार्थी थे, वे अनुत्तीर्ण हो गए थे।

  • गांव वालों ने पंचायत आयोजित की तथा किशन को बुलाया गया, उस पर कार्यवाही की गई तथा फैसला सुनाया गया कि वह पांच दिनों के अंदर गांव छोड़ कर चला जाए।
  • किशन ने सभी पंचो से क्षमा मांगी तथा वायदा किया की भविष्य में वह कोई ऐसी चीज शहर से बेचने के लिए नहीं लाएगा जिससे बच्चो का समय नष्ट हो तथा बच्चों के लिए हानिकारक हो।
  • अंतिम चेतावनी देकर किशन को छोड़ दिया गया।
Similar questions