'अपूर्व अनुभव' पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
Answers
Answered by
20
Explanation:
हमें सभी को खुश रखना चाहिए और खुश रखने का प्रयास करना चाहिए
Answered by
4
अपूर्व अनुभव पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें दूसरो को खुश रखने का प्रयास करना चाहिए व उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।
- अपूर्व अनुभव पाठ का उद्देश्य बच्चों में अपने सहपाठियों के प्रति प्रेम भावना को जागृत करना है।
- इस पाठ के मुख्य चरित्र है तोत्तो-चान और यासुकी-चान । इन दोनों को अपूर्व अनुभव प्राप्त हुआ । दोनों के अपूर्व अनुभव अलग अलग थे।
- यासुकी चान को पेड़ पर चढ़ना था, उसने पेड़ पर चढ़ने के लिए बहुत संघर्ष किया क्योंकि उसके पैर बहुत कमजोर थे। जब वह पेड़ पर चढ़ने में सफल हो गया तो उसे अद्भुत खुशी प्राप्त हुई।
- तोत्तो-चान , यासुकी की पेड़ पर चढ़ने की इच्छा पूरी करना चाहती थी। उसने जो योजना बनाई थी ,वह जोखिमों से भरी थी। , यासुकी चान के गिर जाने का खतरा था लेकिन यासुकी की इच्छा पूरी करने का उसका दृढ़ निश्चय था। अपनी बुद्धि व दृढ़ निश्चय से उसकी योजना सफल हुई व उसे भी अपूर्व अनुभव प्राप्त हुआ।
#SPJ3
सबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/48426242
https://brainly.in/question/47909096
Similar questions