Science, asked by manojkumar2151985, 12 hours ago

अप्रिय ध्वनिया क्या कहलाती है​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ अप्रिय ध्वनियां ‘शोर’ कहलाती हैं।

वे ध्वनियां जो कानों के लिए अप्रिय लगती हैं, यानि अवांछित लगने वालो ध्वनियों को शोर कहते हैं।

अप्रिय लगने वाली ध्वनियों में वाहनों हार्न की आवाज, पटाखों के विस्फोट होने की ध्वनि, कल-कारखानों में चलने वाले मशीनों के चलने से उत्पन्न होने वाले ध्वनि, तेज गति से चलने वाले उपकरणों जैसे कूलर, पंखे आदि ध्वनि, ऊँची आवाज में चलाए जाने वाले लाउडस्पीकर, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमाहॉल आदि की ध्वनि अप्रिय लगती हैं।

जिन ध्वनियों से शोर उत्पन्न होता है, वे ध्वनियां अप्रिय होती है। मानव के कानों श्रव्य क्षमता 20 Hz से 20000 Hz तक है। इससे अधिक Hz वाली ध्वनियां शोर का कारण बनती हैं, जो अप्रिय ध्वनियां कहलाती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions