Hindi, asked by vinodkumardedha3, 8 months ago

अपादान कारक किसे कहते है​

Answers

Answered by skshitiz07
15

Explanation:

अपादान कारक के उदाहरण हैं -(से)अलग होने के अर्थ में)

जब संज्ञा या सर्वनाम के किसी रूप से किन्हीं दो वस्तुओं के अलग होने का बोध होता है, तब वहां अपादान कारक होता है।

आशा है कि यह आपकी मदद करता है

Answered by sweetgirl4721
0

कर्त्ता अपनी क्रिया द्वारा जिससे अलग होता है, उसे अपादान कारक कहते हैं। अथवा- संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी से अलग होना पाया जाए वह अपादान कारक कहलाता है। इसका विभक्ति-चिह्न 'से' है। 'से' चिन्ह करण कारक का भी होता है लेकिन वहां इसका मतलब साधन से होता है।

Similar questions