Hindi, asked by farooquihamza578, 2 months ago

अपादान कारक किसका बोध कराता है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

“वाक्य में जिस स्थान या वस्तु से किसी व्यक्ति या वस्तु की पृथकता अथवा तुलना का बोध होता है, वहाँ अपादान कारक होता है।” यानी अपादान कारक से जुदाई या विलगाव का बोध होता है। प्रेम, घृणा, लज्जा, ईर्ष्या, भय और सीखने आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए अपादान कारक का ही प्रयोग किया जाता है।

Answered by Yashii12
7

Answer:

अपादान कारक का प्रयोग किसी चीज़ को किसी दूसरी चीज़ से अलग करने के लिए किया जाता है।

जैसे - किताब बिस्तर से गिर गई।

यहां पे ' से ' अपादान कारक है क्युकी किताब बिस्तर से नीचे गिरी मतलब बिस्तर से अलग हो गई है

धन्यवाद....

HopeItHelps

Similar questions