अपचन किसे कहते हैं ऊपर चन किसे कहते हैं
Answers
Answered by
0
अपचन किसे कहते हैं ऊपर चन किसे कहते है
अपचन से तात्पर्य भोजन के सही रूप से न पचने से है। अपचन पाचन तंत्र के ठीक रूप से काम न करने के कारण होता है।
व्याख्या :
जब भी कोई जीव भोजन ग्रहण करता है तो भोजन ग्रहण करने के बाद उस भोजन में से पोषक तत्वों को ग्रहण करने के लिए पाचन तंत्र के अंगों द्वारा उस भोजन का अवशोषण शुरू हो जाता है। लेकिन जब पाचन तंत्र भली भांति कार्य नहीं करते और ग्रहण किए गए भोजन का ठीक प्रकार से अवशोषण नहीं कर पाते तो भोजन अपचा रह जाता है और पेट में विषाक्त पदार्थ बन कर परेशानी पैदा करता है। ऐसी को अपचन कहते हैं। ये स्थिति मनुष्यों में अक्सर उत्पन्न हो जाती है।
Similar questions