अपचयी व उपचयी क्रियाएँ किसे कहते हैं?
Answers
अपचयन : रसायन शास्त्र में अपचन का मतलब एक ऐसी अभिक्रिया होता है , जिसमे हाइड्रोजन या किसी अन्य विद्युत् धनात्मक तत्त्व का संयोग हो या फिर ऑक्सीजन अथवा विद्युत् ऋणात्मक तत्त्व का वियोग हो। अपचयन की प्रक्रिया में ऋणात्मक संयोजकता में वृद्धि होती है तथा धनात्मक संयोजकता की संख्या में कमी आती है।
उपचयन :उपचयन एक ऐसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे इलेक्ट्रॉन्स मुक्त होते है। इस अभिक्रिया में किसी तत्त्व या यौगिक में विद्युत् ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ जाता है तथा विद्युत् धनात्मक परमाणुओं का अनुपात कम हो जाता है।
Explanation:
अपचयि:-रसायन शस्त्र मे अपचयन एक ऐसी अभिक्रिया हैं जिसमे हाइड्रोजनकोई भी बिधुतधनात्मक तत्वोका संयोगहो अक्सिजोन
अथवा विधुत धनात्मकतत्वो का संयोग या प्रकिय ऋणात्मक तत्वो का संयोग करता हैं
धनतंक संयोगता की सांखाया मे थोड़ी सी कमी लाती हैं अपचयि:
उपचायी :-उपचायी रचनात्मक प्रकियाओ के उस समूह को उपचायी कहते है .इसमे अपचय से उत्पान उर्जा जटिल करता हैं कोशिकाय रचना को बनाने वाले जटिल परमाणु निर्माण छोटे परमाणु से विधिवत किया जाता हैं .उपचायी का तीन मुख्य रूप हैं